Saturday, 15 May 2021

बीजेपी सांसद पर लगाए संगीन आरोप

गौतम बुध नगर से बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा पर एक व्यक्ति द्वारा संगीन आरोप लगाए गए हैं यह आरोप सोशल मीडिया साइट ट्विटर के माध्यम से डॉ महेश शर्मा जी पर उनके अस्पताल में चल रहे लूट-खसोट इत्यादि का लगाया गया है|
आपको बताते चलें कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम विश्व कांत भारद्वाज है जिसने अपनी प्रोफाइल में हिंदू राष्ट्रवादी व संघ का उद्घोषक नमस्ते सदा वत्सले लिखा हुआ है। विष्णु कांत भारद्वाज अपने मरीज को लेकर कैलाश अस्पताल गए मरीज की हालत काफी सीरियस थी इन्होंने कई बार डॉक्टर्स के लिए बोला लेकिन इनके मुताबिक वहाँ कोई देखने नहीं आया जैसा कि इनका कथन है इलाज के नाम पर कैलाश अस्पताल में एक तरीके से लूट मची हुई है" इन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि घर पर मर जाना पर कैलाश हॉस्पिटल मत जाना वहां पर जिस प्रकार से कसाई खाने में निर्दयी तरीके से निर्ममता की जाती है ,कुछ इस तरह के  संगीन आरोप इन्होंने कैलाश अस्पताल पर लगाए हैं अब देखना इसमें यह बाकी है कि यह आरोप कहां तक सही है कहां तक गलत है।

ट्वीट का स्क्रीन शॉट।

 यह पहला मामला नहीं है जब निजी अस्पतालों पर उगाही के आरोप लगे हैं इस भीषण महामारी के दौर में भी बहुत सारे ऐसे अस्पताल और उनके संचालक हैं जो इस समय लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर छोटी-छोटी बीमारियों के लाखों वसूल रहे हैं हर कोई व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से जनता का शोषण करने पर तुला हुआ है अस्पतालों में बेड का चार्ज महंगा कर दिया ,दवाइयां महंगी हो गई है ,यहां तक की मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस वालों को भी दुगने पैसे देने पड़ रहे हैं। प्रशासन ने इस पर गौर भी किया है, लेकिन स्थिति बिल्कुल शून्य दिखाई दे रही है अब देखना यह है कि गौतम बुध नगर को किसके हाल पर छोड़ आ जाए?

पाठको से अनुरोध है आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।

1 comment: