आखिर इस बात की जरूरत ही क्यों पड़ी जबकि आप वर्तमान में सत्ताधारी मंत्री हैं , और न जाने कितने वरिष्ठत पदों पर विराजमान रहे हैं , मान रहें है आप के पास काफी धनबल है जिसके रसूख पर सरकार पर आप अपनी छवि छोड़ते है , लेकिन माननीय मंत्री महोदय आप के विगत कार्य भी ठीक नहीं रहे है , आप ने उसी जनता को उपेक्षित कर दिया जिसने आप को सिरमौर बनाया | और आप आप बात कहते है संवाद की अबसे पहले कहाँ थे आप श्रीमान , "मेने अक्सर देखा था की चुनाव जितने के बाद अक्सर सत्ताधारी पार्टी अपने विरोधीयो पर कार्यवाही करती है तो मुझे लगा शायद बीजेपी में ऐसी कोई बात नही होगी , इसलिए पिछली लोकसभा चुनाव में पुरे परिवार के साथ वोट डालने गया लेकिन मुझको अंदाजा नहीं था की मेने दुमही के मुँह पर पैर रख दिया है , आखिरकर आपने भी ववहि किया जो इस देश में होता आया है , दादरी के ग्रेटर नॉएडा में कांग्रेस के बड़े नेता की नातिन की एक कम्पनी मोजरबियर है जिसके कुछ प्लांट्स को आपने बंद करवा दिया और उन् ३००० कर्मचारीयो का भविष्य अंधकार में डुबो दिया 70000 कमाने वाले व्यक्ति को तुम लोगो की गन्दी राजनीती ने कही का नहीं छोड़ा , इस क्षेत्र के माननीय विधायक जी जिन्होंने बड़े जोर शोर से कहा की हम 15 तारिक को कम्पनी की तालाबंदी खुलवा देंगे वो भी हवा हवाई सावित हुए , कभी कहते हो की फाइल शर्म मंत्री के पास पड़ी है कभी कही , अरे शर्म मंत्री भी तो आप का है , शर आणि चाइये आप जैसे लोगो को , आप बिजनेस मेन अच्छे हो इसमें कोई दोराय नहीं है और उसी का दम है जो बोल रहा है | जनता सब जानती है , तुम्हारे विधायक बोलते है की हम देखे हमारे होते हुए किसने कैसे काम करवा लेगा , या फ्ला व्यक्ति इसका श्रेय ले लेगा , समझ नहीं आता आप लोग इस पद पर बैठ कर बचकानी बातें करते हो | आज आप आपसी संवाद की बात करते हो , अरे सर आपसी संवाद की जरूरत न पड़ती यदि आप घर गिर मेहमान यानि जनता जनार्दन की कुछ सुन लेते और रही सही कस्र आप के ये चाटुकार पूरी कर देते है जो दलीले देते है कि मंत्री जी व्यस्त रहते है बिजनेस इत्यादि के सिलसिले में |
सच कहें तो लोगो का उल्लू बनाया गया है , पार्टी कोई गलत नहीं होती , लोगो से पार्टी बनती है पार्टी से लोग नहीं , लेकिन कुछ लोगो ने इसे धंधा बना दिया जिसे आज यदि गोरख धंधा कहेंगे तो बुरा नहीं होगा |
शर्म्म अति है आप लोगो की मानसिकता देख कर जो लोग आप के विरोधी होतें है उन्हें आप तरह तरह के भय दिखते है जैसे उनके पुराने केस री -ओपन करके , उन्हें झूठी टेक्स कार्यवाही का डर दिखा कर और न जाने कितने तरिके आप जैसे लोगो के पास इस जनता को पागल, भृमित व् बेबकूफ बनाने के और जनता है भी पागल जो आप जैसे लोगो के चंगुल में आ जाती है |
सच कहें तो लोगो का उल्लू बनाया गया है , पार्टी कोई गलत नहीं होती , लोगो से पार्टी बनती है पार्टी से लोग नहीं , लेकिन कुछ लोगो ने इसे धंधा बना दिया जिसे आज यदि गोरख धंधा कहेंगे तो बुरा नहीं होगा |
शर्म्म अति है आप लोगो की मानसिकता देख कर जो लोग आप के विरोधी होतें है उन्हें आप तरह तरह के भय दिखते है जैसे उनके पुराने केस री -ओपन करके , उन्हें झूठी टेक्स कार्यवाही का डर दिखा कर और न जाने कितने तरिके आप जैसे लोगो के पास इस जनता को पागल, भृमित व् बेबकूफ बनाने के और जनता है भी पागल जो आप जैसे लोगो के चंगुल में आ जाती है |
अपने वोट का मूल्य तोलो फिर उसे उन लोगो की कसौटी पर तोलो | उनके पिछले कार्य व् जनता के हित में किये गए कार्यो को देखे फिर अपना वोट करें | आप का वोट आप की समझदारी वरना पांच साल तक झेलो इसकी बीमारी |
जय हिन्द ,वन्दे मातरम , इंकलाब जिंदाबाद |